सुरजीत नेगी/किन्नौर,
जिलाधीश किन्नौर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डा अमित कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में सामुदायिक व पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए अप्रैल 7 से अप्रैल 19 तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रोघी व पांगी ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय आपदा दल ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया और आपातकालीन स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी दी तथा घायल अवस्था में सीपीआर व stretcher की बारीकियां से अवगत करवाया गया।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील श्रेणी में आता है तथा जिला प्रशासन समय-समय पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अभियान चलाए जाते हैं ताकि बहुमूल्य जान माल की क्षति को कम किया जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे इन आपदा प्रबंधन जागरूकता शिविरों में आपातकालीन स्थिति में प्रभावित विद्युत परियोजना क्षेत्र में बचने के गुर सीखें व इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर एनडीआरफ के इंस्पेक्टर नीरज भारती व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रजनीश कुमार उपस्थित थे।