बडू साहिब में 12-13 अप्रैल को दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन

0
175

बडू साहिब (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

इटरनल विश्वविद्यालय, बडू साहिब द्वारा आगामी 12 व 13 अप्रैल 2025 को परिसर में दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।इस आयोजन में क्षेत्रीय किसान, कृषि वैज्ञानिक, विकास अधिकारी, आमजन के साथ-साथ Syngenta और Biostadt India जैसी अग्रणी एग्रीकल्चर कंपनियां भी भाग लेंगी।

इस मेले का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों, पौध सामग्री एवं उत्पादन विपणन से जुड़ी जानकारियों से लाभान्वित करना है। विश्वविद्यालय द्वारा विकसित अत्याधुनिक तकनीकों का सीधा प्रदर्शन इस मेले की विशेषता होगा।मेले के प्रमुख आकर्षण:विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रदर्शन, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों और पौध सामग्री का विपणन, विश्वविद्यालय के प्रायोगिक खेतों का भ्रमण, कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री, किसान उपज प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तर सत्र, विजेता किसानों को सम्मानित कर प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा |

इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विकास विभागों के वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं एग्रीकल्चर कंपनियों के विशेषज्ञ किसानों के साथ संवाद स्थापित करेंगे तथा उन्हें कृषि से संबंधित नवीनतम योजनाओं और तकनीकों की जानकारी प्रदान करेंगे। इटरनल विश्वविद्यालय ने सभी किसानों एवं कृषि क्षेत्र के हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर पधारकर इस जानकारीपूर्ण एवं लाभकारी मेले में सहभागी बनें और कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से सीधे जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here