राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),
राजगढ़ पोस्ट ऑफिस से नेरी रतोली तक करीब चार किलो मीटर तक की सड़क 57 लाख रुपये से चमकेगी | लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता पवन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की राजगढ़ पोस्ट ऑफिस से नेरी रतोली तक चार किलो मीटर तक की सड़क के लिय टेंडर हो चुका है ओर सड़क पर टायरिंग का काम शुरू हो चुका है| गर्ग ने बताया की राजगढ़ बेसाखी मेले से पहले सड़क पर टायरिंग का काम पूरा कर दिया जायगा |गोरतलब हो की उपमंडल राजगढ़ के तहत राजगढ़ सोलन मिनस मार्ग की खस्ता हालत लंबे समय से दयनीय स्थिति से गुजर रही थी | राजगढ़ से पबीयना तक तो इस सड़क की स्तिथि इतनी बुरी थी की वाहनों को आने जाने मे खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी |लेकिन काफी लंबे समय के बाद वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क पर टायरिंग कार्य की शुरुआत होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लंबे समय से खराब हालत और जगह-जगह गड्डों से परेशान स्थानीय लोगों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क पर टायरिंग का कार्य शुरू दिया है। लोगों को उम्मीद है कि आगामी 13 अप्रैल से शुरू होने वाले जिला स्तरीय शिरगुल देवता मेले से पहले यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। राजगढ़ नगर पंचयात की चेयरमेन ज्योति साहनी ओर वाइस चेयरमेन कपिल ठाकुर ने यहा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की वह इस सड़क की समस्या को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिमला मे मिले थे ओर उन्होंने उपरोक्त सकड़ निर्माण के लिय जल्दी की बजट देने की बात की थी ओर साथ ही मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया था की इसके इलवा नेरी रतोली से पबीयना तक सड़क के लिय ओर भी बजट दिया जायगा | स्थानीय नेताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं विवेक शर्मा,राजकुमार ठाकुर , राजेंद्र ठाकुर, दिनेश आर्य, अजय चौहान, दीपक धीर, आशा प्रकाश, विक्रम जेलदार, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम ठाकुर,अमन साहनी , रामानंद ठाकुर, रामकिशन, सुधीर ठाकुर, अमन ठाकुर आदि ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया और इस कार्य को एक सकारात्मक कदम बताया।



