राजगढ़ मेले में नेहरु मैदान का हुआ सौन्द्रियकरण

0
508

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

इस वर्ष के शिरगुल देवता बैसाखी मेले राजगढ़ के लिए नेहरु मैदान ख़ास रंग में नजर आयेगा | नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योती साहनी सीढियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाले वेटिंग रूम की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है | मैदान की सीढियों को रंगबिरंगा करने से जहाँ मैदान की शोभा बढ़ गयी है वहीं कलाकारों को तैयार होने के लिए ग्रीन रूम में भी सुविधाए मिलेगी | ग्रीन रूम में टाईले और पेनलिंग का कार्य कर इसे सुज्जित किया जा रहा है | चेयरपर्सन साहनी ने बताया कि बैसाखी मेले का मुख्य आयोजन स्थल नेहरू मैदान स्टेडियम होगा, जहाँ पर सुधार और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। नगर पंचायत द्वारा स्टेडियम की टूटी हुई सीढ़ियों की मरम्मत की जा रही है ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही पूरे स्टेडियम की दीवारों और अन्य हिस्सों में रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है जिससे मेले के दौरान वातावरण आकर्षक और स्वच्छ दिखाई दे। उन्होंने यह भी बताया कि कलाकारों की सुविधा के लिए स्टेडियम में बने वेटिंग रूम की भी मरम्मत करवाई जा रही है। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेले में भाग लेने वाले कलाकारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े | ज्योति साहनी ने जिला उपायुक्त सुमित खिमटा का नगर पंचायत राजगढ़ के लिए विशेष बजट स्वीकृत करने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि इससे नगर में विकास कार्यों और विशेष आयोजनों को गति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here