राजगढ़ में कार्यरत डीएसपी विद्या चंद नेगी को DGP डिस्क सम्मान,

0
547

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़

राजगढ़ उप-मण्डल के डीएसपी पद पर तैनात विद्या चंद नेगी, HPS, को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई और ट्रैफिक व्यवस्था में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए DGP डिस्क सम्मान से सम्मानित किया गया है।यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें पुलिस विभाग में किए गए उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। डीएसपी विद्या चंद नेगी वर्तमान में जिला सिरमौर में उप-मण्डल पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात हैं और जनता से फीडबैक लेकर जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखते हैं।सम्मान की इस प्राप्ति पर सिरमौर पुलिस विभाग में एक उत्साह और गर्व का माहौल है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने इस अवसर पर विद्या चंद नेगी को बधाई देते हुए कहा कि उनके जैसे अधिकारी विभाग की शोभा बढ़ाते हैं।उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल विद्या चंद नेगी की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पूरे जिले और प्रदेश की उपलब्धि है। यह सम्मान उनके कठिन कार्य और समर्पण का प्रतीक है, जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here