श्री नैनादेवी ( मंदीप राणा, संवाददाता),
माता मंदिर श्री नयना देवी जी में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान अस्थाई रूप से रखे कर्मचारियों में से एक कर्मचारी धर्मपाल सुपुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव नकराणा ने माता की गल्ले की गिनती के समय 500 के तीन नोट तथा 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर गायब कर दिए तथा मंदिर कर्मचारी नीलम पुरी ने उसे देख लिया तथा जब उसने तलाशी ली टो यह रकम बरामद हुई जिसके चलते सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मंदिर न्यास के कर्मचारी पुनीत कुमार पुत्र धर्मपाल जो की मंदिर न्यास में कर्मचारी है उसकी शिकायत पर यह मामला नयना देवी पुलिस चौकी में दर्ज करवाया है ! पूरी छानबीन के बाद मंदिर न्यास के क्लर्क पुनीत कुमार की शिकायत पर धर्मपाल सुपुत्र श्रवण कुमार से तथा सुरक्षा गार्ड प्रीतम सिंह द्वारा तलाशी लेने पर उसकी जेब से 500 के तीन नोट तथा 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर प्राप्त कर लिए ! यहाँ यह बता दें प्रतिदिन माता के मुख्य गल्ले की गिनती अगले दिन की जाती है इस दौरान न्यास गल्ले की गिनती के लिए अस्थाई कर्मचारी रखते हैं उनकी देख रेख हेतु न्यास के स्थाई कर्मचारी होते है जिसके चलते पुनीत कुमार की ड्यूटी थी तथा गत दिवस सुबह 9 बजे जब गिनती हुई टो यह सारा मामला सामने आया तथा पुनीत ने यह मामला स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाया ! इस मामले की जांच मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह ने की है तथा पुलिस ने उस धारा 305 (ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है इस मामले की पुष्टि जिला पुलिस उपाधीक्षक विक्रांत वौंसरा ने की है |