शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला के साथ लगते ठियोग थाने में मडर का मामला सामने आया है जिसमें नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा अपने साथी को मौत के घाट उतारने की शंका जताई जा रही है dsp ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह वर्मा निवासी गांव जुग्गो पोस्ट पी.ओ. ठियोग तहसील ठियोग जिला शिमला एचपी उम्र 47 साल के लिखित बयान पर पंजीकृत किया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने लगभग 15 दिन पहले अपने बगीचे में काम करने के लिए पारस राम नामक एक नेपाली को काम पर रखा था। पारस राम अपने आवासीय घर के ऊपर बने शेड में रहता था। 31/03/2025 को सुबह 10:00 बजे वह ठियोग बाजार की तरफ जाने का कहकर शेड से बाहर चला गया। उसके घर से लगभग 400 मीटर नीचे रोशन लाल का घर है, जिसके साथ सुशील नामक एक नेपाली रहता था। आज लगभग सुबह 9:00 बजे जब वह पारस राम के शेड के साथ वाले बगीचे की तरफ जा रहा था तो उसने रास्ते में टेंट के पास खेत के पास एक अन्य नेपाली सुशील को बेहोश और खून से लथपथ मुंह के बल पड़ा देखा और पारस राम को जोर से आवाज लगाई, जो वहां नहीं था। जब उन्होंने थोड़ा पास जाकर देखा तो सुशील नेपाली मृत अवस्था में पड़ा था। इस बात की प्रबल आशंका है कि पारस राम नेपाली ने शराब के नशे में धारदार हथियार से वार करके सुशील नेपाली की हत्या की है तथा घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। नेपाली पारस राम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उपरोक्त बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। मामले की जांच INSP/SHO PS ठियोग द्वारा की जा रही है। SHO तथा SDPO ठियोग की मौजूदगी में फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची है।