खुशहाल कक्षाओं पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

0
339

ब्यूरो रिपोर्ट, सोलन

बाल भारती पब्लिक स्कूल, सोलन में 1 अप्रैल 2025 को “खुशहाल कक्षा” विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) का आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन सीबीएसई संसाधन व्यक्ति रुचिका शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 14 शिक्षकों सहित स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण रणनीतियों से अवगत कराना था, जिससे कक्षा में एक सकारात्मक और आनंददायक वातावरण बनाया जा सके। कार्यशाला में इस बात पर विशेष ओर दिया गया कि एक पोषणकारी और तनावमुक्त कक्षा का माहौल छात्रों के संज्ञानात्मक और सामाजिक-भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह प्रशिक्षण सत्र शिक्षकों के समग्र शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण को और सशक्त बनाने वाला रहा। शिक्षकों को छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियाँ अपनाने की प्रेरणा मिली, जिससे कक्षाओं में खुशी, प्रेरणा और उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। स्कूल प्रशासक कर्नल अनिल शर्मा ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here