निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़
भाजपा राजगढ़ मंडल के महामंत्री अरुण चौहान ने सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उनका कहना है कि सुक्खू सरकार ने आर्थिक तंगी का बहाना बनाते हुए अपना कार्यकाल बिता लिया, जबकि असल में प्रदेश के कई संस्थान, जो भाजपा सरकार द्वारा खोले गए थे, उन्हें भी बंद कर दिया गया है। अरुण चौहान ने बताया कि समाज का हर वर्ग सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण हताश हो गया है और आम जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश के विकास प्रक्रिया को ठप कर दिया है, जिसके कारण राज्य लगभग दो दशक पीछे चला गया है। अरुण चौहान ने 27 मार्च को शिमला में होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान इस भ्रष्ट सरकार की दमनकारी नीतियों का पर्दाफाश करने की बात कही। उनके अनुसार, सरकार ने सत्ता में आने के लिए 10 झूठी गारंटियां दीं, लेकिन उनमें से कोई भी पूरी नहीं हुई, जिसके चलते महिलाएं, युवा, किसान, बागवान और कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राजगढ़ मंडल से दो सौ कार्यकर्ता कल विधान सभा के घेराव में शामिल होने के लिए कूच करेंगे।