4.48 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ मोहाली पंजाब का 39 वर्ष व्यक्ति फागू चौक पर पकड़ा

0
199

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

आए दिन चिट्टे के मामले प्रदेश में देखने को मिलते है अगर बात की जाए पुलिस प्रशाशन की तो लगातार नशे को बेचने वालो के खिलाफ कारवाही कर रही है | जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा बताया कि एनडीपीएस मामला एचसी विजय पीपी फागू शिमला की सूचना पर थाना ठियोग में एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत दिनांक 26.03.2025 को एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि दिनांक 26-03-25 को देर रात गश्त के दौरान लगभग 03.15 बजे फागू चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद था। पुलिस पार्टी को देखकर वह व्यक्ति डर गया और उसे जांच के लिए हिरासत में लिया गया। जांच और तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के कब्जे से 4.48 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है जिसका नाम है नितिन बाली पुत्र राजेंद्र बाली निवासी मकान नंबर 1355 वार्ड नंबर 15 डेरा बस्सी एसएएस नगर मोहाली पंजाब और उम्र 39 वर्ष। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्यवाही चल रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here