शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
- इसी कड़ी में 25 मार्च को शिमला के पड़गेहर तथा भट्टाकुफर में यहां आस पास के किसानों तथा बागवानों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों तथा बागवानों को जागरूक किया जाएगा । ए पी एम सी शिमला तथा किन्नौर के किसानों के लिए इन दिनों जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह के शिविर रोहडू, कोटखाई तथा जुब्बल, नारकंडा आदि स्थानों में भी पिछले दिनों आयोजित किए गए थे। इन शिविरों के माध्यम से किसानों तथा बागवानों को सेब को यूनिवर्शल कार्टन में सही तरीके से पैक करने, सेब तथा सब्जियों की ग्रेडिंग , बागवानों के साथ धोखाधड़ी न हो इसके लिए e nam के माध्यम से कारोबार को सुनिश्चित करना तथा कोई भी आढ़ती या लदानी सीधे खेतों से यदि सेब की खरीदारी करता है तो उसका रजिस्ट्रेशन ए पी एम सी में हुआ है या नहीं उसकी कॉपी जांचने के उपरांत ही सेब का विक्रय किया जाए इसके बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है । बहुत से आढ़ती तथा लदानी बिना पंजीकरण के सीधे खेतों से सेब की खरीदारी करते है जो की ए पी एम सी एक्ट का सीधा सीधा उल्लंघन है और किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी का मुख्य कारण है । इन जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को e nam के माध्यम से ऑनलाइन सेब तथा सब्जियों का कारोबार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है । e nam के माध्यम किसानों को 24 घंटे के अंदर अंदर सारी पेमेंट किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है! और धोखाधड़ी की गुंजाइश भी शून्य हो जाती है। इन जागरूकता शिविरों में APMC शिमला किनौर के अध्यक्ष देवानंद वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।