सरकारी एजेंसी से अनुमोदित कलाकारों की मेलों में होती है अनदेखी

0
180

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

आकाशवाणी और दूरदर्शन अथवा किसी सरकारी एजेंसी से अनुमोदित लोक कलाकारों की सभी सरकारी मेलों में प्रशासन द्वारा अनदेखी की जाती है जिससे कलाकारों में रोष व्याप्त है । ऐसे कलाकारों का कहना है कि उन्हें ऑडिशन में भाग लेने से छूट दी जानी चाहिए । बीते दिनों यही मुददा प्रसिद्ध कलाकार दिनेश शर्मा और सुरजन ठाकुर ने भी राज्य स्तरीय होला मौहल्ला मेला पांवटा साहिब के दौरान उठाया गया था परंतु प्रशासन द्वारा इस बारे कोई भी गौर नहीं किया गया । जिसके चलते अनेक अनुमोदित कलाकारों को आवेदन करने के बाद भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं दिया गया। इसी प्रकार जिला स्तरीय मेला नारग के लिए आगामी 25 मार्च को ऑडिशन रखी गई है । जिस बारे राजगढ़ क्षेत्र के अनेक प्रसिद्ध कलाकारों का कहना है कि कलाकारों के चयन में संगीत से जुड़े लोगों को नहीं रखा जाता है जिसके चलते ऊंची पहूंच वाले और बेसुरे कलाकारों का हर मेले में मौका दिया जाता है । स्थापित कलाकारों का कहना है कि जो कलाकार किसी भी सरकारी एजेंसी से अनुमोदित है और बीते कई वर्षों से विभिन्न मंचों पर कार्यक्रम दे चुके है ऐसे कलाकारों की भाषा एवं संस्कृति तथा लोक संपर्क विभाग में सूची तैयार की जानी चाहिए तथा ऐसे कलाकारों को मेले में मौका दिया जाना चाहिए । स्थापित कलाकारों का यह भी कहना है कि उन्हें किसी भी मेले में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए न तो उचित समय और न ही उचित पारिश्रमिक मिलता है । बाहर से आए कलाकारों पर प्रशासन हर मेले में लाखों रूपये लुटा देता है । एसडीएम कार्यालय पच्छाद में जब इस बारे बात की गई तो उन्होने बताया कि जिला स्तरीय नारग मेले के लिए आकाशवाणी व दूरदर्शन से अनुमोदित कलाकारों को ऑडिशन में आने की आवश्यकता नहीं है । जो कलाकार किसी भी सरकारी एजेंसी से अनुमोदित नहीं हैं ऐसे कलाकारों के लिए ऑडिशन रखी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here