उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के सभागार में कार्यक्रम आयोजित

0
358

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

आज उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के सभागार में बीबीए डिपार्टमेंट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी बी ए के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर भारती भांगड़ा के आगमन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके पश्चात बी बी ए के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय में संचालित बी बी ए प्रोग्राम की रूपरेखा का परिचय दिया। तत्पश्चात छात्र ऋषिता ने एक पीपीटी के माध्यम से 2020 के बाद होने वाली विभागीय गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। महाविद्यालय में बीबीए के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार किया गया। विद्यार्थियों ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को विशेष बनाया। कार्यक्रम में दीक्षा कृष, वंश ने मंच संचालन किया। इस आयोजन में बी बी ए विभाग के सभी अध्यापक मौजूद रहे। मि सुगंधा पॉल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर भारती भाग़ड़ा ने कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा , मि सुगंधा पॉल, डॉक्टर राजल ,डॉक्टर सुनीता, मि कोमल मि साक्षी को इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here