नौहराधार (निशेष शर्मा, संवाददाता),
भारतीय किसान संघ की बैठक नौहराधार के चौहान परिसर में जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश संगठन मंत्री हरिराम पवार और प्रदेश मंत्री बैसाखी राम उपस्थित थे। बैठक में नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाली 15 पंचायतों से एक ब्लॉक समिति बनाई गई, जिसके सभी सदस्य सर्व सहमति से चुने गए।
समिति के सदस्यों में अध्यक्ष बबलू शर्मा (गांव फरोग), उपाध्यक्ष दिलावर (नौहराधार), मंत्री यशपाल, सह मंत्री सुनील ठाकुर (घंडूरी), महिला प्रमुख रंजना (नौहराधार), युवा प्रमुख करुण दत्त शर्मा (थनगा), जैविक प्रमुख अजय शर्मा और प्रचार प्रमुख रविपाल लानाचेता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तपेंद्र, चुनवी, राकेश, देवामानल और नरेंद्र भराड़ी को चुना गया।
बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय किसान संघ ने समय-समय पर किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रदेश संगठन मंत्री हरिराम पवार ने सभी किसान भाइयों को मार्गदर्शन दिया और भारतीय किसान संघ ब्लॉक संगडाह की ब्लॉक समिति के 12 सदस्यों की एक नई कमेटी बनाने की नींव रखी।