मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट से जनता खुश – अमित तोमर

0
350

ब्यूरो रिपोर्ट, राजगढ़

राजगढ़ कॉलेज में NSUI अध्यक्ष अमित तोमर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा है। बजट आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना तथा युवा पीढ़ी की शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पिछले दो बजट में भी कांग्रेस सरकार ने जनता को बडी सौगात दी है। सुक्खू सरकार ने जहाँ जन हितेषी योजनाओं को जारी रखने का फैसला किया है वही नई स्कीमों का एलान किया है।

  • 21 साल की आयु पूरा करने वाली हर युवती को 1500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता ।
  • अंतर जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ा कर 2 लाख की आर्थिक सहायता ।
  • मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 300 रुपये से बढ़‌कर 320 रू कर दी।
  • पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि |
  • मानदेय में वृद्धि – आंगन‌बाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 10,500 प्रतिमाह, आशा वर्कर को 5,800 प्रतिमाह, मिड डे मील वर्करों को 5,000 प्रतिमाह, जल शक्ति विभाग के कर्मियों को 5,500 प्रतिमाह,  पैरा फिटर और पंप ऑपरेटर को 6,600 प्रतिमाह, पीडब्ल्यूडी मल्टी टास्क वर्कर को 500रु की बढ़ोतरी |
  • आउटसोर्स कर्मियों को वेतन अब न्यूनतम 12,750 रुपये प्रतिमाह की घोषणा।
  • पौधारोपन के लिए प्रदेश सरकार की बड़ी योजना, महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधारोपन के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
  • विकलांग व्यक्तियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन नामक उप योजना के तहत 70% में से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनी के विवाह हेतु प्रोत्साहन राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कसे की घोषणा |
  • 15 मई से प्रथम चरण में 70 वर्ष से 75 वर्ष के आयु वर्ग के पेंशनरो के बकाया एरियर का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में कसे की घोषणा |
  • बजट में नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही, 10 नशा तस्करी पर अंकुश लगने पर गठित होगी STF |
  • गाय और भैंस के दूध न्यूतम समर्थन मूल्य को गाय के 45 से 51 भैंस 55-61रु प्रति लीटर बढ़ाई।
  • सभी श्रेणियों की 25 हजार भर्तियों की घोषणा |

इस ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए  मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here