राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),
जिला सिरमौर के चिकित्सा खंड राजगढ़ के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) धामला में 17 और 18 मार्च को 100 दिवसीय क्षयरोग उन्मूलन अभियान के तहत दो दिवसीय विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपासना शर्मा ने बताया कि शिविर में 266 लोगों के एक्स-रे और 482 गैर-संचारी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। अभियान का संचालन पीएचसी धामला के प्रभारी डॉ. रितेश शर्मा के नेतृत्व में किया गया।