सुरजीत नेगी/ किन्नौर,
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग जिला किन्नौर द्वारा जिला के अधिसूचित/विलय विद्यालयों के भवन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के ऐसे विद्यालयों के भवन जिन्हें अधिसूचित/विलय किया गया है से उपायुक्त को अवगत करवाया गया तथा इस पर की गई आगामी कार्यवाही से सूचित किया गया। जिला में कुल 8 विद्यालयों के भवनों को अधिसूचित किया गया है तथा 51 विद्यालयों के भवनों को विलय किया गया है। इसके अलावा बैठक में अवगत करवाया गया कि अधिसूचित/विलय विद्यालयों के भवनों से कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कार्यालय लेखा-जोखा व अन्य आवश्यक सामग्री का स्थानांतरण सुनिश्चित कर दिया गया है।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन अधिसूचित/विलय विद्यालयों के भवनों को यदि संभव हो तो अन्य कार्यों के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिए जैसे लाईब्रेरी, जिम व खेल परिसर इत्यादि ताकि विद्यार्थियों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास दोनों संभव हो सके। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के ऐसे विद्यालय जो आपदा प्रभावित जोन में आते हैं उन्हें सुरक्षित भवनों में कार्यन्वित किया जाए ताकि बहुमूल्य जानों को कोई खतरा उत्पन्न न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा, उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अरूण गौतम, डाईट रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार…
ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता), हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बारबाडोस में आयोजित…
चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता), जिला चंबा की क्रिकेट खिलाडी नैंसी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश की…
नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…