सुरजीत नेगी/ किन्नौर,
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध होली उत्सव सांगला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सहित समस्त किन्नौर वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और आपस में प्रेम-प्यार और भाईचारा सदैव कायम रखने का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1924 से मनाए जा रहे इस होली उत्सव में देश-विदेश से लोग आते हैं और होली पर्व का आनंद उठाते हैं। राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पारंपरिक उत्सवों एवं त्यौहारों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सांगला वैली को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा तथा हर प्रकार की मूलभूत एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांगला में बन रहे सीवरेज प्रणाली का कार्य जुलाई माह तक पूर्ण हो जाएगा।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने बेरिंग नाग होली क्लब सांगला को ऐच्छिक निधि से 03 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने जिला के निचार स्थित ऊषा माता मंदिर परिसर में 18 साल बाद आयोजित होने वाले अठारोह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ऊषा माता मंदिर समिति के साथ बैठक की तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत जनजातीय विकास मंत्री ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार में निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय समिति, लोक निर्माण, जल शक्ति एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली तथा विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार गीतांजलि भूषण ने राजस्व मंत्री को विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, एपीएमसी शिमला-किन्नौर के निदेशक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, निदेशक राज्य सहकारी बैंक पिताम्बर दास, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, पूह ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी, निदेशक किनफैड सचिन नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी, तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह, उपपुलिस अधीक्षक भावानगर राज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…