सुरजीत नेगी/ रामपुर बुशहर,
लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण 1 मे नि-क्षय जागरूकता सत्र एवं नि-क्षय शिविर का आयोजन लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण 1 मे सभी अनुबंध कर्मचारियों के लिए क्षय-रोग (टीबी) की जागरूकता हेतु ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, कुमारसैन के सौजन्य से डॉ मृदुल शर्मा, मेडिकल ऑफिसर द्वारा नि-क्षय जागरूकता सत्र एवं नि-क्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष धीरज गुप्ता, उप महाप्रबंधक, राजेन्द्र सिहं वरिष्ठ प्रबंधक, मानव ससं ाधन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के भाषण से हुआ। उन्होंने अपने भाषण में भारत सरकार द्वारा 100-दिवसीय सघन अभियान का भी जिक्र किया और कार्यालय के अनुबंध कर्मचारियों टीबी के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित भी किया। एसजेवीएन टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में पहले भी योगदान देता रहा है और इसलिए एसजेवीएन को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 7 दिसंबर
2024 को सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने के लिए समन्वित और सहयोगात्मक प्रयास में संलग्न है। मंत्रालय द्वारा 7 दिसंबर 2024 को टीबी उन्मूलन पर 100-दिवसीय सघन अभियान की शुरुआत की गई है। यह राष्ट्रीय पहल टीबी की घटनाओं और मृत्यु दर में महत्वपूर्णकमी लाकर देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य को बहे तर बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान के तहत सभी कर्मचारियों में जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया जा रहा है। डॉ मृदुल शर्मा ने टीबी के प्रति सभी को जागरूक किया और टीबी के बचाव के उपाय भी बताए और टीबी से न डरने की सलाह भी दी। डॉ मृदुल शर्मा ने टीबी के प्रति सभी को जागरूक किया और टीबी के बचाव के उपाय भी बताए और टीबी से न डरने की सलाह भी दी। डॉ मृदुल शर्मा और उनके सहयोगी टीम ने टीबी की जांच की। इस कार्यक्रम मे सभी कर्मचारियो ने बढ़ चढक़र भाग लिया और नि-क्षय जागरूकता सत्र एवं नि-क्षय शिविर को सफल बनाया। अंत में इस कार्यक्रम का समापन राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।