उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक आयोजित

0
249

सुरजीत नेगी/किन्नौर,
जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला के 50 हजार 320 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कर दी गई है तथा शेष बचे 451 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी शीघ्र कर दी जाएगी। इस पर उपायुक्त ने कहा कि शेष उपभोक्ता शीघ्र ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे अन्यथा राशन मिलना बंद हो जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस परिवार के पांच या पांच से अधिक सदस्य हैं वे एनएफएसए में अपना नाम दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वस्तुओं के वितरण एवं उपलब्धता की समीक्षा की गई तथा बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा अक्तूबर, 2024 से जनवरी, 2025 तक नियन्त्रित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है। बैठक में बताया गया कि अक्तूबर 2024 से फरवरी, 2025 तक जिले में 15923 क्वींटल चावल, 18277 क्वींटल गेंहू आटा, 2251 क्वींटल दालें, 1872 क्वींटल चीनी, 760 क्वींटल नमक, 1,14,481 लीटर खाद्य तेल एवं 1,95,528 लीटर मिट्टी तेल की आपूर्ति विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में कार्यरत 68 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया गया।

बैठक में बताया कि इसी अवधि के दौरान इस जिले में कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों व मिटटी तेल विक्रेताओं के माध्यम से कुल 6,62,12,224 रूपये की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की गई। बैठक में बताया कि विभिन्न नियन्त्रण आदेशों के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों/निरीक्षकों द्वारा इसी अवधि के दौरान 486 निरीक्षण कर 30 हजार 756 रूपये की राशि का जुर्माना वसूला गया।

इसके उपरान्त उपायुक्त की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की गतिविधियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत हर माह गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें तथा इन गतिविधियों को ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि संबंधित मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से राज्य सहकारी विकास कमेटी को भेजना सुनिश्चित बनाएं। इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले धनवीर ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं राजेश ठाकुर, जिला अंकेषण अधिकारी नरेश ठाकुर, निरीक्षक चंदू लाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here