किन्नौर जिला को 35 साल बाद मिला जिला भाषा अधिकारी

0
300

सुरजीत नेगी/किन्नौर,

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी के अथक प्रयासों से जिला किन्नौर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दिशा में जिला किन्नौर को 35 साल उपरान्त जिला भाषा अधिकारी प्राप्त हुई है। दीपा शर्मा ने जिला भाषा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालते हुए कहा कि जिला किन्नौर की संस्कृति सबसे समृद्ध है। इसके संरक्षण एवं संवर्धन में जिला भाषा कार्यालय का अहम योगदान रहता है। इसी कड़ी में वह भी जिला की संस्कृति को संजोए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी तथा जिला के रीति-रिवाज, खान-पान व पहरावे से आने वाली पीढ़ी को रू-ब-रू करवाने के लिए आवश्यक कार्य करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here