सराहां में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजित

0
204

सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),

बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी, पच्छाद द्वारा बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग पच्छाद खंड के कर्मियों के साथ एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का सराहा में दिनांक 10/3/25 को आयोजन किया। उक्त कार्यशाला में पुनीत शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी, पच्छाद,कीर्ति खन्ना चिकित्सा अधिकारी बागथन , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरवीर शर्मा,नरेश परमार,बाबूराम अत्री सहित 63 आशा कार्यकर्ता,12आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आईसीडीएस पर्यवेक्षक सुषमा देवी ,मीरा ठाकुर,कुसुम शर्मा ,आदित्य ठाकुर ने भाग लिया।सर्वप्रथम दीपक चौहान,बाल विकास परियोजना अधिकारी, पच्छाद ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ,हिमाचल प्रदेश द्वारा केंद्रीय प्रायोजित बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व,उद्देश्य,एवं कार्य योजना बारे अवगत करवाया।उन्होंने बताया कि इस अभियान को 10 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन देश प्रदेश स्तर पर किया गया।जब से ये अभियान शुरू हुआ है तब से इस योजना के संचालन उपरांत सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने प्रारंभ हो गए है।

उन्होंने बताया कि पच्छाद खंड में वर्ष 2022 -23 ,2023-24,2024-25(1/25 तक) में जन्म के समय शिशु लिंगानुपात क्रमशः 1030,930 तथा 1040 रहा जोकि सिरमौर एवं प्रदेश की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर है जिसके लिए उन्होंने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान के सफल बनाने हेतु किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।साथ ही उन्होंने ऐसे परिवारों में जहां 2 या इस से अधिक बेटियां की लगातार ट्रैकिंग करने को कहा क्योंकि ऐसे परिवारों में गर्भवती महिलाओं के जबरन गर्भपात की संभावना रहती है।उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव,जन्म पंजीकरण पर विशेष बल दिया तथा प्रतिवर्ष 1 बिंदु सुधार किए जाने पर बल दिया।तत्पश्चात डॉक्टर पुनीत शर्मा बीएमओ पच्छाद ने अपने संबोधन में पीसी एंड पी एन डी टी एक्ट तथा एम टी पी एक्ट बारे विस्तार से अवगत करवाया तथा यदि कोई चिकित्सक या सोनोग्राफी में संलिप्त व्यक्ति इन नियमों के अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानून में किए गए प्रावधानों बारे भी बताया गया।उनके द्वारा आवाहन किया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने की आवश्यकता है।अंत में दीपक चौहान,बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और इस अभियान के सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के अपेक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here