शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आज रविन्द्र नाथ टैगोर महाविद्यालय सरकाघाट में वाणिज्य विभाग एवं करियर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा व्याखयान का आयोजन किया गयाl इसमें मुख्य अथिति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिखी राम कोंडल रहे lजिसमे मुख्य वक्ता C. A अविनाश चंदेल थे जिसमे व्याख्यान का विषय “C. A as Career” था, जो वाणिज्य के क्षेत्र मे रोजगार के लिये महत्वपूर्ण जानकारी तथा क्षेत्र होता है l जिसमे वाणिज्य विभाग के लगभग 60 विद्याथियो मे भाग लिया | इसका आयोजन विधार्थियो को इनकम टैक्स के सम्बंधित जागरूकता के लिये महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था एवं C.A को व्यवसाय रूप मे अपनाने के क्या मुलभुत आवश्यकता है इस पर पूर्ण जानकारी देना रहा l इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंजू, प्रो. सुधीर सकलानी के ने किया, इसमें विद्यार्थियों ने इनकम टैक्स विभिन्न पहलू के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रोत्साहित किया भविष्य मे रोजगार के लिए तैयार करना रहा लिएl महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य वक्ता को स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया एवं C. A अविनाश ने प्राचार्य को अपने ओर से स्मृतिचिन्ह के धन्यवाद किया l कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीयगान के साथ किया गया.