राजगढ में अधिवक्ताओं ने किया अदालत का बहिष्कार

0
757

राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

राजगढ़ में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में अदालत से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया है। यह बहिष्कार 6 मार्च तक जारी रहेगा। बार एसोसिएशन राजगढ़ के महासचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग की गई है, क्योंकि इससे न केवल बार काउंसिल की स्वायत्तता प्रभावित होगी, बल्कि अधिवक्ताओं का स्वतंत्र और निर्भीक होकर कार्य करना भी कठिन होगा | अधिवक्ताओं ने केंद्रीय कानून मंत्रालय के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया और कोर्ट से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और कोर्ट के बाहर विधेयक की प्रतिलिपि को भी जलाया गया। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह आंदोलन अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 के विरोध में किया जा रहा है, जो कि अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन के लिए तैयार किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here