शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
राजकीय महाविद्यालय संजौली के अंग्रेजी विभाग द्वारा दिनांक 4 मार्च 2025 को एक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर भारती भागड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपक कॉर्पोरेट ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत किया इसके पश्चात एकेडमिक वर्ष 2024 25 की विभागीय उपलब्धियां प्रस्तुत की गई। विभाग से निकिता, पीयूष, मोहित और अनेक अन्य विद्यार्थियों ने अंग्रेजी की कविताएँ पढ़ी। प्रोफेसर भारती भागड़ा ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों के लिए उन्हें बधाई दी। एम ए चतुर्थ स्तर की छात्रा प्रविष्टि नेगी नेधन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से हुआ।