डीपीएस स्कूल में ग्रेंड पेरेेंट्स डे का आयोजन

0
356

सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,
दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी के सभागार में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों के वरिष्ठ अभिभावकगण (दादा-दादी,नाना-नानी) के सम्मान समारोह (ग्रेंड पेरेंट्स डे) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जय भगवान बंसल, पीजी कालेज रिकांगपिओ के सेवानिवृत प्रधानाचार्य टीएस नेगी एवं उनकी धर्मपत्नी के स्वागत तथा सम्मान के साथ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के एसएमसी सदस्य अजय कुमार तथा मनीष आनंद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पगुच्छ देकर तथा सभी वरिष्ठ अभिभावकगणों का फूलमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्यतिथि के शुभ करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बच्चों के ओर्गेस्त्रा प्रस्तुति ने वरिष्ठ अभिभावकगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तदोपरांत विद्यालय के प्राधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार गुप्ता नें अपने स्वागत भाषण में वरिष्ठ अभिभावकगणों द्वारा अपने बच्चों को दिए संस्कारों तथा नैतिक मूल्यों को देने के लिए उनका कोटि -कोटि धन्यवाद किया। इस अवसर कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी। गणेश स्तुति कक्षा दूसरी बी, चेरिशड मूम्मेंट वेल्कोम डांस कक्षा दूसरी (अ), टाइम लेस लव नर्सरी, डांसिंग जनरेशन एलकेजी तथा वरिष्ठ अभिभावकगणों के लिए खेल का आयोजन किया गया। अंत में विद्यालय के प्राधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी एवं बच्चों के बीच में गहरे संबंध को बनाए रखना बहुत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here