शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आज राजकीय महाविद्यालय संजौली में आर्ट ऑफ लिविंग की और से आयोजित सात दिवसीय योग व ध्यान शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर्स और रेंजर्स के स्वयंसेवियों ने भी पूरी तन्मयता से इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में योग और ध्यान के द्वारा शारीरिक व मानसिक सुदृढ़ता का समायोजन करके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना था। सभी प्रतिभागियों ने सात दिनों तक पूरी कर्मठता के साथ विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया। शिविर के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. भारती भागड़ा ने योग प्रशिक्षक अमित शर्मा का धन्यवाद किया और प्रतिभागियों को योग और ध्यान की महत्ता के विषय में समझाया। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रोफ अनुपम वर्मा, रोवर लीडर प्रो. प्रशांत ठाकुर व रेंजर लीडर प्रो. पूनम चंदेल उपस्थित रहे।