डॉ. रितु भाटिया को सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

0
358

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल, शिमला के ऑर्थोडॉन्टिक्स एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स विभाग की जूनियर रेज़िडेंट (जेआर-3) डॉ. रितु भाटिया को 28वें इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी (आईओएस) पीजी स्टूडेंट्स कन्वेंशन में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉक्टर आशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 20 से 23 फरवरी 2025 तक मानव रचना डेंटल कॉलेज, फरीदाबाद में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के पीजी छात्र अपने शोध प्रस्तुत करने के लिए एकत्र हुए। उनके शोध पत्र, “ऑर्थोडॉन्टिक ट्रीटमेंट के माध्यम से क्लेफ्ट लिप और पैलेट रोगियों के कार्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार” के लिए सराहा गया।

यह शोध क्लेफ्ट लिप और पैलेट से ग्रसित उन रोगियों के लिए ऑर्थोडॉन्टिक उपचार की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है, जो हमारे विभाग में आते हैं। विभाग में ऐसे सभी मरीजों का व्यापक ऑर्थोडॉन्टिक ट्रीटमेंट करते हैं, जिससे उनकी दैनिक जीवन की गतिविधियों, बोलने, चबाने और कार्यक्षमता में उल्लेखनीय सुधार आता है। यह उपचार न केवल उनकी ओरल फंक्शन को बेहतर बनाता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर जीवन जीने में भी सहायता करता है।

इस उपलब्धि ने हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल, शिमला का गौरव बढ़ाया है और उभरते ऑर्थोडॉन्टिस्ट्स को प्रेरित किया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशु गुप्ता ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. रितु भाटिया को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here