नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की बैठक संपन्न

0
261

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 125वीं बैठक परियोजना प्रमुख/ मुख्य महाप्रबन्धक एवं अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति आशुतोष बहुगुणा की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के सम्मेलन-कक्ष में संपन्न हुई । अध्यक्ष महोदय आशुतोष बहुगुणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार और कार्यान्वयन संगठन के प्रत्येक स्तर पर किया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संविधान ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया है, और इसका महत्व सभी विभागों और परियोजनाओं में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से हिंदी में कार्यों को प्रभावी ढंग से करने का आह्वान किया। इस बैठक में संदीप कुमार महाप्रबंधक, प्रभारी नाथपा/डबल्यू & टी), राजीव कपूर, महाप्रबंधक (पीएचईएम), विकास महाजन महाप्रबंधक (एमआईएस/पीएसआईटीएवंसी), अजय कुमार उप महा प्रबन्धक (प्रापण एवं संविदा), सोनी कुमार उप महा प्रबन्धक (विद्युत गृह प्रचालन), ज्ञान चंद उप महा प्रबन्धक (विद्युत गृह यांत्रिक अनुरक्षण ),अनीश कुमार उप महा प्रबन्धक (हार्डकोटिंग), मनीष शर्मा उप महा प्रबन्धक (मानव संसाधन ), कौशल्या देवी उप महा प्रबन्धक (सीएसआर ),नीतीश कुमार प्रबन्धक (सतर्कता ), प्रवीण कुमार सहायक प्रबन्धक (सामाग्री प्रबंधन समूह) सादर उपस्थित रहे । अंत में मनीष शर्मा, उप महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (मा0सं0) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here