किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत रूपी में जागरूकता शिविर आयोजित

0
312

ऽ विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं से पंचायतवासियों को करवाया गया अवगत

किन्नौर (सुरजीत नेगी),

महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम कार्यालय किन्नौर द्वारा आज जिला के निचार विकास खण्ड की रूपी ग्राम पंचायत कार्यालय में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जिला के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना कार्यालय कर्मचारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के बारे बताया गया कि निराश्रित बच्चों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं जैसे सामाजिक सुरक्षा उच्च शिक्षा त्योहार भत्ता व्यावसायिक प्रशिक्षण कौशल विकास प्रदान की जा रही है। उन्होंने इन्दिरा गांधी सुख शिक्षा पर जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न स्तर की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस दौरान जिला कार्यक्रम विभाग किन्नौर की जैंडर विशेषज्ञ माला भगती ने उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान योजना पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के तहत किशोर बच्चों गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं की पोषण संबंधित आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पर्यवेक्षक कटगांव अनुराज ने उपस्थित जनों को बेटी है अनमोल, विधवा पुर्नविवाह व प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम विभाग से मीरा देवी, लोकेंद्र व सुनेहा, स्थानीय पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व महिलामंडल सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here