सुरजीत नेगी/ रामपुर बुशहर,
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के सहयोग से ईंधन संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देना और ईंधन की बचत के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष (नाथपा डैम) संदीप कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम के आरम्भ में विभागाध्यक्ष (नाथपा डैम) संदीप कुमार ने ऊर्जा संरक्षण के प्रति एसजेवीएन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए “हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएँ, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ” थीम पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलवाई । इस अवसर पर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आईओसीएल के ओर से आए प्रतिनिधि क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार सभी के साथ साझा किए ।
भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा समन्वित किए जा रहे सक्षम अभियान 2025 की थीम “हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण” है। आईओसीएल के प्रतिनिधि राकेश कुमार ने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न तरीकों, नवीनतम तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रकाश डाला, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि आर्थिक लाभ भी प्रदान करते हैं।
इसके साथ ही पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए अपने नवीनतम उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया, साथ ही ईंधन की खपत को कम करने के लिए सुझाव भी दिए। आईओसीएल के प्रतिनिधि ने प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में सरल उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया, जैसे कि नियमित वाहन रखरखाव, ऊर्जा-कुशल उपकरणों का उपयोग और अनावश्यक ऊर्जा खपत से बचना। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्धक साबित हुआ ।