सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट दो सौ दस मेगावाट चरण ने ग्राम पंचायत गड़ेज के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयल में एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत अनार, नींबू और आम के पेड़ लगाए गए। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के अधिकारी और कर्मचारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में महिला मंडल कोयल की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गडेज के प्रधान तारा सिंह कायथ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के इस तरह के अभियान बेहद जरूरी है और हमें अपनी प्रकृति को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।