आशा डोगरा, सब एडिटर कुल्लू
देवभूमि हिम कला मंच शिमला द्वारा 20 फ़रवरी को पहाड़ी उत्सव(कला शिखर सम्मान सीज़न-6) कालीबाड़ी में आयोजित करवाया गया|
जिसमें लोकनृत्य प्रतियोगिता करवाई गई।
कुल्लू की पल्लवी ठाकुर ने लोकनृत्य में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साथ ही देवभूमि हिम कला मंच द्वारा कल्चर प्रमोटर व ब्रांड एम्बेसडर का पुरस्कार भी पल्लवी ठाकुर को दिया गया।
ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता में भी कुल्लू की पल्लवी ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया।कुल्लू की पल्लवी ठाकुर ने लोकनृत्य में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।