झंडूता (जीवन),
झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र के सरगल में प्री प्राइमरी पाठशालाओं की 93 स्कूलों की माताओं को समग्र शिक्षा अभियान जिला बिलासपुर खण्ड स्त्रोत एवं समन्वयक शिक्षा खण्ड झण्डूता के सौजन्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें झण्डूता के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल शर्मा व प्री प्राइमरी जिला समन्वयक अतुल रार्मा ने माताओं के साथ चर्चा की। इस कार्यशाला में जिला भर की 1768 माताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इन माताओं के साथ विभिन्न स्तरों पर चर्चा की जाएगी। इसमें शारीरिक, मानसिक ,बौद्धिक आदि विषयों पर माताओं को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्री प्राइमरी जिला समन्वयक अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला भर में किया जा रहा है। प्रथम सत्र में पांच खण्डों में कार्यशाला पूर्ण करवाई जा रही है।इस कार्यशाला में जिला की 1768 माताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इन माताओं के साथ विभिन्न स्तरों पर चर्चा की जाएगी। इसमें शारीरिक, मानसिक ,बौद्धिक आदि विषयों पर उनसे विस्तृत जानकारी ली जाएगी। इस कार्यशाला के लिए हमारे साथ राज्य स्तर पर कुछ रिसोर्स पर्सन तैयार हुए हैं। जिसमें 10 व्यक्ति जिला बिलासपुर के है। इसमें हमारी डाइट से संजय शामा , रोशन लाल , महेंद्र, राजेंद्र, सुरजीत, ममता यह हमारी कार्यशाला में हमारा सहयोग कर रहे हैं। इस कार्यशाला में खण्ड स्तर पर जितनी भी हमारी पाठशालाए है। वहां से प्रत्येक पाठशाला से 4 माताओं को बुलाया जा रहा है। विभिन्न स्तरों पर इन कार्यशालाओ को पूर्ण करवा रहे हैं।