शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आज वन मुख्यालय,शिमला में एफ. सी. ए.(वन संरक्षण अधिनियम -1980) तथा वन संरक्षण एवं वन संवर्धन नियम,2023 को धरातल स्तर पर अमल में लाने के दौरान आ रही विभिन्न प्रकार की जटिलताओं/समस्याओं को लेकर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन विभाग की एफ. सी. ए. विंग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
धरातल स्तर पर एफ. सी. ए. से सम्बंधित तथा उसे कार्यान्वित करने के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं,विलम्ब और दुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
जिसमें मुख्यतः यूजर एजेंसियां के स्तर पर आने वाली समस्याओं,वन भूमि की प्रकृति, संयुक्त निरीक्षण प्रक्रिया ,विभागीय विलंब,विभागीय भूमिका,विभिन्न स्तरों पर विलम्ब और दस्तावेजों से सम्बंधित आने वाली कठिनाइयों को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा इन विषयों पर विस्तृत चर्चा भी गई। इस वर्चुअल प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, विशेष तौर पर विभिन्न विभागों/यूजर एजेंसियों के साथ उपस्थित रहे।