निचार खंड के छोटा कंबा में जागरूकता शिविर आयोजित

0
607

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

जिला कार्यक्रम कार्यालय महिला एवं बाल विकास द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर के निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत छोटा कम्बा के पंचायत घर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस जागरूकता शिविर में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिला के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम कार्यालय कर्मचारियों द्वारा ग्रामवासियों को इंद्रा गांधी सुख शिक्षा योजना व मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए मिलने वाली विभिन्न तरह की आर्थिक सहायता के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामवासियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व मिशन वात्सल्य तथा पोषण अभियान के बारे भी जागरूक किया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम कर्मचारी अनुराज, मीरा,आरज़ू,ईश्वर भक्ति वन स्टॉप सेंटर से दीपक तथा स्थानीय पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here