तरांडा पंचायत के ननस्पो गांव में जागरूकता शिविर आयोजित

0
457

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

किन्नौर जिला के निचार खंड के अंतर्गत तरांडा पंचायत के ननस्पो गांव में कृषि विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग से आए एटीएम गुलशन, उल्लास शर्मा एवं कृषि सखी पवन रेखा ने किसानों को प्राकृतिक खेती से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में प्राकृतिक खेती क्यों आवश्यक है। इससे क्या फायदे हैं । इस शिविर में एटीएम गुलशन ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपना कर स्वस्थ एवं निरोग जीवन जीने की सलाह दी उन्होंने कहा रसायनों से युक्त खेती करने से जहां लागत अधिक आती है वही रासायनिक उर्वरकों एवं रसायनों के छिड़काव से तैयार फसल सेहत के लिए हानिकारक होता है । भूमि में भी रसायनों के उपयोग से उर्वरक शक्ति खत्म हो जाती है। एटीएम उल्हास शर्मा ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोग क्लस्टर बना कर सामूहिक रूप में काम करे। इस से छोटे किसान भी लाभान्वित होंगे। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी और बताया कि इससे लोग लाभ उठा सकते हैं। कृषि विभाग किसने की आय बढ़ाने एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए कई योजनाएं चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here