शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आए दिन प्रदेश में चिट्टे के मामले सामने आ रहे जिसमें प्रदेश का हर वर्ग चिट्टे की चपेट में आ गया है | अब बाहरी राज्यों से नशे के व्यापारी प्रदेश के अंदर चिट्टे ले पहुंच रहे है ! ऐसा ही एक मामला ठियोग में सामने आया जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21, 29 के तहत एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत एक केस एफआईआर एचसी कपिल, पीएस ठियोग की सूचना पर दर्ज की गई है, कि 14-02-25 की रात, जब वह कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे, तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग कमरा नंबर में रह रहे हैं। सरोग-गली के पास ड्रिफ्टवुड होम स्टे के 102, जो चिट्टा/हेरोइन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इस सूचना पर होमस्टे के उक्त कमरे की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 7.25 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 38,500/- रुपये के करेंसी नोट बरामद किये गये। (1) लालविन्दर सिंह पुत्र स्व. मनजिंदर सिंह निवासी वीपीओ केराखेड़ा तहसील अभौर जिला फाजिल्का पंजाब उम्र 20 साल (2) प्रीतपाल उर्फ करण पुत्र स्व. गुरचरण सिंह निवासी वीपीओ केराखेड़ा तहसील अभौर जिला फाजिल्का पंजाब उम्र 19 वर्ष (3) वीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. लाल सिंह निवासी ग्राम धरेच डाकघर फागू तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 40 वर्ष (4) नितेश वर्मा@निट्टू पुत्र स्व. बालकराम निवासी ग्राम देवरीघाट डाकघर एवं तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा |