टोल टैक्स पर बोलेरो से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

0
1295

बिलासपुर (मंदीप राणा, संवाददाता),

बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने टोल टैक्स पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी (HP02B0921) से 6.60 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बोलेरो गाड़ी चंडीगढ़ से आ रही थी। जब इसे टोल टैक्स पर रोकने का इशारा किया गया तो चालक घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लीलाधर (पुत्र हेतराम), निवासी गांव सावल, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी व संजय कुमार (पुत्र नारद राम), निवासी गांव सावल, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है| पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव चौधरी ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here