उपायुक्त किन्नौर ने बागवानी विभाग के तहत गठित जिला मिशन समिति की बैठक की अध्यक्षता की

0
625

सुरजीत नेगी/किन्नौर,
जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पीओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में बागवानी विभाग के तहत गठित जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई तथा जिला किन्नौर में आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदित किया गया। इस दौरान जिला किन्नौर में सेब की उच्च घनत्व बागवानी को बढ़ावा देने तथा परंपरागत सिंचाई की जगह ड्रिप इर्रिगेशन लगाने के लिए बागवानो को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिक कार्य योजना में बजट प्रस्तावित किया गया। इसके आलावा बागवानी में विविधता लाने के दृष्टिगत सेब के आलावा अन्य फलों जैसे अखरोट, बादाम, खुर्मानी, जापानी फल, कीवी, इत्यादि की खेती के लिए भी बजट प्रस्तावित किया गया। बैठक में उप निदेशक उद्यान डॉ बी. एस. नेगी, कृषि विज्ञान केंद्र के फल वैज्ञानिक डॉ अरुण नेगी, एस.एम.एस डॉ बलबीर चौहान, एच.डी.ओ अजीत नेगी, जिला क़ृषि अधिकारी ओ.पी बंसल, गैर- सरकारी सदस्यों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here