शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
भाजयुमो ठियोग कुमारसैन मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने ठियोग कुमारसैन विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह राठौर से प्रश्न करते हुए कहा कि “अगर आप दिल्ली में भी मोदी सरकार से ठियोग के कार्य के लिए बात कर सकते तो आप पूर्व जयराम सरकार द्वारा जो ठियोग में संस्थान खोले गए थे, उसे सुक्खू सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था, जिसे विधायक कुलदीप सिंह राठौर दोबारा नहीं खोल पाए है, जिसमें मातियाना उप तहसील ठियोग अस्पताल को अपग्रेड करने का काम हो, स्कूल अपग्रेड का कार्य हो, उसे तो आप दोबारा खोल नहीं पाए है”| सुरेश शर्मा ने कहा कि “विधायक साहब आपका इस विषय मै क्या स्टैंड है | अब जब मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व से मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ठियोग शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे के लिए 4 करोड़ से ज्यादा का बजट की जब मंजूरी मिली, तब आप इसका श्रेय लेने की बात करते है”| सुरेश ने कहा कि यह बजट भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों से जयराम ठाकुर व सांसद के प्रयासों से मिला है |