Uncategorized

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

तिरंगा कार्यक्रम में देशभक्ति के विभिन्न रंगों की मिली झलक

सुरजीत नेगी /रामपुर बुशहर,

भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में देशभक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। समारोह के शुरुआत में मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात् उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिम्पेस्को एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा शानदार परेड की सलामी ली । ध्वजारोहण के बाद सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया ।

मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने अपने संबोधन में परियोजना के अधिकारी व कर्मचारियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए जान की आहुति देने वाले साहसी रणबांकुरों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा, “नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन न केवल ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह दिन हमें हमारे कर्तव्यों और संविधान के प्रति हमारी ज़िम्मेदारियों का स्मरण कराता है।”

उन्होंने एसजेवीएन की उपलब्धियों और इसके सतत विकास की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और परियोजना के संचालन में उनके योगदान की सराहना की। इसी कड़ी में परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित किए गए तिरंगा कार्यक्रम का भी शुभारंभ परम्परानुसार दीप प्रज्जवलित कर किया । देशभक्ति की केंद्रीय थीम पर आधारित इस आंतर समूह गीत प्रतियोगिता में एनजेएचपीएस की 8 टीमों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की , जिसमें ओपीएच व सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने प्रथम स्थान, एचआर, सीएसआर व हॉस्पिटल की संयुक्त टीम ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान की ओएंडएम डैम नाथपा की टीम ने हासिल किया । इस अवसर पर ऑफिसर लेडीज क्लब और स्टाफ लेडीज क्लब की टीम ने भी समूह गान की बेहतरीन प्रस्तुति प्रदान की। देश भक्ति में सराबोर समारोह में परियोजना प्रमुख द्वारा भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई।

इस मौके पर कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों के देशभक्ति का जज़्बा प्रशंसनीय था । उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज के समारोह ने सभी को देशभक्ति में सराबोर कर दिया । उन्होंने समस्त अधिकारियों/श्रोताओं एवं दर्शकगण का भी धन्यवाद किया । तत्पश्चात कार्यक्रम का अंतिम चरण पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ । परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में सभी प्रतिभागी टीम को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। अंत में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) मनीष शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करके कार्यक्रम का समापन किया।

Himachal Darpan

Recent Posts

भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना पर NHAI ने दिया स्पष्टीकरण

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…

1 day ago

पुलिस थाना नालागढ़ की कार्रवाई में अवैध देसी कट्टा बरामद, Arms Act के तहत मामला दर्ज

सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…

1 day ago

जीवन में सफलता प्राप्त करने का नहीं होता है कोई शॉर्टकटः राजेश धर्माणी

भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…

1 day ago

नाहन में 26 नवंबर को मजदूर, किसानों का होगा संयुक्त प्रदर्शन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…

1 day ago

फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक- उपायुक्त

शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…

1 day ago

ऊना गोली कांड मामला : पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा =

ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…

2 days ago