राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),
सिरमौर जिला के डाहर गांव में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। नवयुवक मंडल डाहर-केलवी द्वारा आयोजित हाटी क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मां बिजेश्वरी क्रिकेट क्लब गेहल व् शिरगुल क्लब सैल के बिच खेला गया। मां ब्रजेश्वरी क्रिकेट क्लब गेहल ने फाइनल में 121000/- रुपए की इनामी प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम शिरगुल क्लब सैल को 55 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर जलउ 11 देवनल की टीम को पुरस्कार स्वरुप 11हजार रुपए प्रदान किए गए ।
फाइनल में मुख्यातिथि के रूप में कसौली विधानसभा के युवा विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौजूद रहे जिन्होंने नवयुवक मंडल डाहर द्वारा शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने पर युवाओ को बधाई दी व् नवयुवक मंडल डाहर-केलवी को अपनी निजी निधि से 111000 रुपए प्रदान किए । युवा विधायक ने युवाओं द्वारा खेल खेलो नशा छोडो थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर नवयुवक मंडल डाहर को हार्दिक बधाई दी । विशेष अतिथि के रूप में उनके साथ मौजूद रहे स्थानीय कांग्रेस नेता मस्त राम पराशर व् राजेंद्र शर्मा व् नेत्र सिंह अत्री जिला अध्यक्ष इटक सोलन व् उमादत्त धीमान पूर्व बीडीसी सदस्य कसौली राजकुमार कौंडल व् बाबूराम शर्मा जी आदी मौजूद रहे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 64 टीमों ने भाग लिया ।