नौहराधार के पेट्रोल पम्प छिनाड़ी के पास युवकों से 2.57 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद 

0
4783

नौहराधार (निषेश शर्मा, संवाददाता),

बीते कल राजगढ़-नौहराधार मार्ग पर युवकों से चिट्टा बरामद किया गया | जानकारी के मुताबिक देर शाम को पेट्रोल पम्प छिनाड़ी नौहराधार के पास एक आल्टो गाड़ी न0 HP71A- 0752 में जब छानबीन की गई तो गाड़ी मे सवार युवकों से 2.57 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद किया गया । आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश पुत्र बलदेव सिंह गांव, डाकघर व तहसील नोहराधार, कुलदीप उर्फ मांटा पुत्र भूपेन्द्र सिंह गांव डाकघर नोहराधार आयु 24 वर्ष, आशीष पुत्र भीम सिंह गांव व डाकघर चौकर तहसील नोहराधार जिला सिरमौर आयु 27 वर्ष के रूप मे हुई है | पुलिस थाना संगड़ाह में युवकों के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत धारा 21-29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here