राजगढ़ : आबकारी एवं कराधान विभाग में तैनात निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

0
528

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),

राजगढ़ में आबकारी एवं कराधान विभाग में तैनात निरीक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला ग्रामीणों व एक वाहन चालक की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार निरीक्षक जिला मण्डी निवासी तिलकराज पिछले काफी समय से डियूटी पर नहीं जा रहा है। उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई कि वह शराब पीकर लोगों को तंग करता है। सोमवार को भी उसने गिरिपुल के पास एक वाहन नम्बर एचपी16 एए 3999 जोकि दवाईयों की सप्लाई लेकर जिला शिमला के रामपुर जा रहा था को रोका और चालक से कागज मांगे। पहचान पत्र मांगने पर उसने नहीं दिया और स्वयं को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त बताया। वह शराब के नशे में था, जिसके चलते चालक को शक हुआ और उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे हिरासत में लिया और उसका मेडिकल करवाया गया । पुलिस ने जब इस बारे आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ अविनाश चौहान से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह निरीक्षक पिछले काफी समय से डियूटी से गैरहाजिर चल रहा है। डीएसपी राजगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे उप पुलिस अधीक्षक संगड़ाह मुकेश कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि पुलिस ने तिलकराज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन प्रारम्भ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here