राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
नाहन पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने गत देर रात्रि धनेच डूंगा नाला के समीप एक गाड़ी को रोका, जिसकी डेश बोर्ड में प्लास्टिक के बैग में रखी 01 किलो 35 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी का मालिक सुधीर पुत्र मोहन लाल निवासी गांव खैरी डाकघर गौड़ा तहसील चायल जिला सोलन आयु 35 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।