प्रगति आईटीआई राजगढ़ में नव वर्ष 2025 कार्यक्रम आयोजित

0
530

राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर),
नव वर्ष 2025 के आगमन पर प्रगति आईटीआई राजगढ़ में नव वर्ष के स्वागत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर कोमल कुमार कोहली ने शारदा मां की पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलित कर सभी स्टाफ और छात्र-छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा शारदा मां की वंदना की गयी । प्रशिक्षार्थियों ने नाटी “बागो दी पाकी आच्छयो” से सबको आनंदित कर वाह – वाही लूटी। अखिल कुमार ग्रुप ने भी “हामे लागे ता देखणे रे चाओ” नाटी से सबको झूमने पर मजबूर किया। कंप्यूटर की छात्राओं ने भी डांडिया नृत्य की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी । दीपक कुमार, अखिल कुमार, रजनी और नीतिका ने नव वर्ष के शुभ अवसर  पर कविताएं और निबंध प्रस्तुत किये। संस्थान के प्रधानाचार्य अजय वर्मा और प्रशिक्षक आशीष कुमार प्रीतिका, दीक्षा मैडमों ने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here