किन्नौर (सुरजीत नेगी),
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निगुलसरी (जिला किन्नौर) में सामग्री हस्तांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक नेगी, पावर ग्रिड हिमाचल ट्रांसमिशन लिमिटेड (PHTL) के उप महाप्रबंधक और ट्रांडा क्षेत्र के उप प्रधान गोविंद मोयन की उपस्थिति में सामग्री हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी की गई। सामग्री हस्तांतरण के साथ ही विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अशोक नेगी ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।