ब्यूरो रिपोर्ट, राजगढ़
जिला सिरमौर के राजगढ़ में 108 एम्बुलेंस में फिर एक बच्चे की किलकारी गूंजी | 108 एम्बुलेंस में तैनात इएमटी शुभम तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर के समय एक गर्भवती महिला जिसका नाम पूजा देवी पत्नी विजेंदर दीदग निवासी को दीदग से राजगढ़ अस्पताल ले जाया जा रहा था | लेकिन चुरवाधार के समीप महिला को प्रसव पीड़ा बहुत तेज हो गई थी, जिसे सहन करना बहुत ही मुश्किल था | फिर 108 एम्बुलेंस में तैनात इएमटी शुभम तोमर ने निर्णय लिया कि महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही करवाया जाए | जिसके बाद इएमटी शुभम तोमर ने चुरवाधार के समीप 108 एम्बुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवा दिया | इस दौरान महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ है | शुभम तोमर ने बताया कि रास्ते में महिला की तबियत बहुत खराब हो चुकी थी, इस दौरान उन्होंने यह निर्णय लिया और पूजा देवी का सफलतापूर्वक प्रसव करने में सफलता हासिल की | इस दौरान उनके साथ पायलट देशराज तोमर भी मौजूद थे | उसके बाद महिला और बच्चे को सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया गया |