गताधार टूरिज्म कमेटी द्वारा प्रेम पाल आर्य की “राष्ट्र निर्माता सिरमौर रत्न” की उपाधि से नवाजा गया

0
585

ब्यूरो रिपोर्ट।

राजगढ़ क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रेमपाल आर्य (सेवानिवृत अध्यापक ) को मिला राष्ट्र निर्माता सिरमौर रत्न पुरस्कार से नवाजा गया । प्रेम पाल आर्य एक साधारण परिवार से संबंध रखते है और राजगढ़ तहसील के कनोग- धंधंड़ेल गांव के रहने वाले है प्रेमपाल आर्य बचपन से मेहनतकश और साधारण स्वभाव के व्यक्ति है! यह शिक्षा विभाग में 37 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर वर्ष 2022 में सेवानिवृत हो चुके हैं! शिक्षा विभाग में इन्होंने सराहनीय सेवाएं की है! वर्ष 2001 की जनगणना में इन्होंने राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त किया है! अध्यापक रहते हुए इन्होंने जो शिक्षा विभाग में सराहनीय कार्य किए है वह एक प्रेरणादायक है यह एक अच्छे कवि/ साहित्यकार अच्छे लेखक भी है! अच्छे समाज सेवक भी है ! इन्हें कई मंचों से सम्मानित किया जा चुका है! और 23. 11. 2024 को (BSN) गताधार टूरिज्म कमेटी द्वारा इन्हें “राष्ट्र निर्माता सिरमौर रत्न” की उपाधि से नवाजा गया या है! जो राजगढ़ क्षेत्र और सिरमौर के लिए गर्व की बात है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here